31 दिसंबर 2015

नव वर्ष पर : विश्वशान्ति हेतु : शान्ति स्तोत्र


विश्व शांति के लिए शांति स्तोत्रं






विश्वशान्ति हेतु : शान्ति स्तोत्र




नश्यन्तु प्रेत कूष्माण्डा नश्यन्तु दूषका नरा: ।
साधकानां शिवाः सन्तु आम्नाय परिपालिनाम ॥
जयन्ति मातरः सर्वा जयन्ति योगिनी गणाः ।
जयन्ति सिद्ध डाकिन्यो जयन्ति गुरु पन्क्तयः ॥

जयन्ति साधकाः सर्वे विशुद्धाः साधकाश्च ये ।
समयाचार संपन्ना जयन्ति पूजका नराः ॥
नन्दन्तु चाणिमासिद्धा नन्दन्तु कुलपालकाः ।
इन्द्राद्या देवता सर्वे तृप्यन्तु वास्तु देवतः ॥

चन्द्रसूर्यादयो देवास्तृप्यन्तु मम भक्तितः ।
नक्षत्राणि ग्रहाः योगाः करणा राशयश्च ये ॥
सर्वे ते सुखिनो यान्तु सर्पा नश्यन्तु पक्षिणः ।
पशवस्तुरगाश्चैव पर्वताः कन्दरा गुहाः ॥

ऋषयो ब्राह्मणाः सर्वे शान्तिम कुर्वन्तु सर्वदा ।
स्तुता मे विदिताः सन्तु सिद्धास्तिष्ठन्तु पूजकाः ॥
ये ये पापधियस्सुदूषणरतामन्निन्दकाः पूजने ।
वेदाचार विमर्द नेष्ट हृदया भ्रष्टाश्च ये साधकाः ॥

दृष्ट्वा चक्रम्पूर्वमन्दहृदया ये कौलिका दूषकास्ते ।
ते यान्तु विनाशमत्र समये श्री भैरवास्याज्ञया ॥
द्वेष्टारः साधकानां च सदैवाम्नाय दूषकाः ।
डाकिनीनां मुखे यान्तु तृप्तास्तत्पिशितै स्तुताः ॥

ये वा शक्तिपरायणाः शिवपरा ये वैष्णवाः साधवः ।
सर्वस्मादखिले सुराधिपमजं सेव्यं सुरै संततम ॥
शक्तिं विष्णुधिया शिवं च सुधियाश्रीकृष्ण बुद्धया च ये ।
सेवन्ते त्रिपुरं त्वभेदमतयो गच्छन्तु मोक्षन्तु ते ॥

शत्रवो नाशमायान्तु मम निन्दाकराश्च ये ।
द्वेष्टारः साधकानां च ते नश्यन्तु शिवाज्ञया ।
तत्परं पठेत स्तोत्रमानंदस्तोत्रमुत्तमम ।
सर्वसिद्धि भवेत्तस्य सर्वलाभो प्रणाश्यति ॥

इस स्तोत्र का पाठ इस भावना के साथ करें कि हमारी पृथ्वी पर  सर्व विध शांति हो.

श्री सुदर्शन गायत्री मंत्रम




॥ ॐ सुदर्शननाथाय विद्महे निखिल तत्वाय धीमहि तन्नो सद्गुरु प्रचोदयात ॥


  • अत्यंत मधुरता से जाप करें.
  • गुरु कृपा होगी.....

कुन्डलिनी जागरण साधना

विशेष तथ्य :-

  1. कुन्डलिनी जागरण साधनात्मक जीवन का सौभाग्य है.
  2. कुन्डलिनी जागरण  साधना गुरु के सानिध्य मे करनी चाहिये.
  3. यह शक्ति अत्यन्त प्रचन्ड होती है.
  4. इसका नियन्त्रण केवल गुरु ही कर सकते हैं.
  5. यदि आप गुरु दीक्षा ले चुके हैं तो अपने गुरु की अनुमति से ही यह साधना करें.
  6. यदि आपने गुरु दीक्षा नही ली है तो किसी योग्य गुरु से दीक्षा लेकर ही इस साधना में प्रवृत्त हों.
  7. यदि गुरु प्राप्त ना हो पाये तो आप मेरे गुरु स्वामी सुदर्शननाथ जी  को गुरु मानकर उनसे मानसिक अनुमति लेकर जाप कर सकते हैं .
स्वामी सुदर्शननाथ जी

|| ॐ ह्रीं मम प्राण देह रोम प्रतिरोम चैतन्य जाग्रय ह्रीं ॐ नम: ||  

  • यह एक अद्भुत मंत्र है. 
  • इससे धीरे धीरे शरीर की आतंरिक शक्तियों का जागरण होता है और कालांतर में कुण्डलिनी शक्ति जाग्रत होने लगती है. 
  • प्रतिदिन इसका १०८, १००८ की संख्या में जाप करें.
  • जाप करते समय महसूस करें कि मंत्र आपके अन्दर गूंज रहा है.
  • मन्त्र जाप के अन्त में कहें :-
ना गुरोरधिकम,ना गुरोरधिकम,ना गुरोरधिकम
शिव शासनतः,शिव शासनतः,शिव शासनतः

30 दिसंबर 2015

तन्त्र साधनाओं से संबंधित प्रामाणिक ग्रन्थ



 तन्त्र साधनाओं से संबंधित प्रामाणिक ग्रन्थों के लिये 
संपर्क करें:-

परावाणी आध्यात्मिक शोध संस्थान
श्री चण्डी धाम
अलोपी देवी मार्ग
प्रयाग
211006
फोन - 9450222767

  • सूची केवल जानकारी के लिए है |
  • ग्रंथों के वर्तमान मूल्य तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं |




-: ग्रन्थ सूची :-

• Aagmokt Yoga Sadhana 10.00
• Aapdudharak Shri Batuk Bharav Stotra 10.00
• Adbhut Durga Saptshati 100.00
• Adbhut Durga Saptshati(Havanatmak) 100.00
• Adhyatma Yoga 5.00
• Aghor Mat Ka Nirupan 25.00
• Akashaya Vat 5.00
• Alop Shankari Devi 5.00
• Anand Lahari 15.00
• Babashri Charitamrit 30.00
• Badari-Vishal-Valabha 5.00
• Bagala-Nityarchan 40.00
• Bagala-Sadhana 35.00
• Baghvat Dharma Ka Pracheen Itihas 15.00
• Baghvati Manas-Puja-Stotra 10.00
• Baghvati Shatak 5.00
• Bala-Kalpataru 35.00
• Bala-Khadag-Mala 15.00
• Bala-Stava-Manjari 25.00
• Bhakti-Yoga 5.00
• Bharavi-Chakra-Pujan 6.00
• Bhavani Sadhana 15.00
• Bhuvneswari-Stava-Manjari 20.00
• Bihar Ke Devi Mandir 8.00
• Bihar Mein Shakti Sadhana 15.00
• Chakra Puja Ke Stotra 25.00
• Chinna-Masta Nityarchan 20.00
• Dakaradi Shri Durga-Sahastranam 20.00
• Dash Maha-Vidya Ashtotar-Shat-Nam 30.00
• Dash Maha-Vidya Ashtotar-Shat-Namavali 30.00
• Dash Maha-Vidya Gayatri, Dhyan avom Stuti 30.00
• Dash Maha-Vidya Kavach 30.00
• Dash Maha-Vidya Mantra-Sadhana 30.00
• Dash Maha-Vidya Tantra 60.00
• Dhan-Prapti Ke Prayog 10.00
• Dharma-Charcha 10.00
• Dharma-Marg Par 25.00
• Dhyan avom Pranam Mantra 20.00
• Dhyan-Yoga avom Vichar-Yoga 5.00
• Diksha-Prakash 35.00
• Dipawali Ki Puja-Vidhi 15.00
• Dipawali Visheshank 45.00
• Divya Yoga 6.00
• Durga Kalpataru 15.00
• Durga Saptshati (Beejatmak) 6.00
• Durga Saptshati (Padyanuvad) 15.00
• Durga Saptshati (Vishudh-Sanskaran) 25.00
• Durga-Aarti 2.00
• Durga-Sahas-Nam-Sadhana 5.00
• Ganga-Yamuna-Sarasvati Puja Ank 5.00
• Gayatri Kalpataru 30.00
• Guru Tantra 10.00
• Guru-Tatva-Darshan avom Guru Sadhana 15.00
• Hath-Yoga 5.00
• Hindi Kamakhaya Tantra 50.00
• Hindi Kaulvani-Nirnaya 25.00
• Hindi Kularnava Tantra 50.00
• Hindi Maha-Nirvana Tantra 80.00
• Hindi Prana-Toshini Tantra 75.00
• Hindi Shaktanand-Taragini 15.00
• Hindi Tantra-Sara 250.00
• Hinduo Ki Pothi 25.00
• Holika-Mahima evom Pujan-Vidhi 5.00
• Homage To Ancestors (Pitra-Puja)
• Kali Nityarchan 15.00
• Kali-Karpoor-Stav (Savidhi) 6.00
• Kapalik Uvach 10.00
• Kashmir Ki Vaicharik Parampara 10.00
• Kaul Kalpataru 20.00
• Krishna Sadhana 25.00
• Laghu Chandi 10.00
• Lalita Peeth-Prayag 5.00
• Lekh-Sangrah(Swami Divyanand Ji) 5.00
• Maha-Chinachar-Sara-Tantra 20.00
• Maha-Ganapati-Sadhana 35.00
• Maha-Shakti-Pitha-Vindhyachala 20.00
• Maha-Vidya-Stotra 20.00
• Manas Ke Sidh Stotra 10.00
• Mantra-Kalpataru 70.00
• Mantra-Kosha 200.00
• Mantra-Sidhi Ka Upaya 6.00
• Mantratmak-Saptshati 500.00
• Mantra-Yoga 5.00
• Mool Chakrarchan 15.00
• Mudrayaien evam Upachara(Sachitra) 20.00
• Mumuksha Marg(Part 1) 15.00
• Mumuksha Marg(Part 2) 80.00
• Narvana-Yantra-Pujan-Vidhi 5.00
• Nava-Graha-Sadhana 50.00
• Navaratra Visheshank 100.00
• Navaratra-Puja-Padhati(Vadik) 3.00
• Nishkam-Yoga avom Karm-Sanyasa Yoga 10.00
• Panch-Makar Tatha Bhava-Traya 20.00
• Panch-Makar Visheshank 100.00
• Parayan Vidhi 6.00
• Parshuram Tantra 10.00
• Prana-Toshini Tantra (Sarg & Dharm-Kand) 50.00
• Puja-Rahasya 100.00
• Raj-Yoga 5.00
• Rama-Parayana 35.00
• Sadhak Ka Sanvad 25.00
• Sadhana-Rahasya 40.00
• Sampadak Ke Sansmaran 50.00
• Santan-Sukha-Prapti Ke Prayoga 6.00
• Saptshati-Sukta-Rahasaya 40.00
• Saptshati-Tatva 30.00
• Sarth Chandi (Shri Durga Saptshati) 250.00
• Sarth Saundarya-Lahari 75.00
• Satra-Divasiya Saptshati-Path 35.00
• Saundarya-Lahari (Padyanuvad) 10.00
• Saundarya-Lahari Ke Yantra-Prayog 20.00
• Savidhi ShriRudra-Chandi 8.00
• Shabar-Mantra Sangrah(12 parts) 380.00
• Shakt Dharma Kya Hai? 15.00
• Shat-Chakra evom ‘Kundalani Sadhana’ 35.00
• Shat-Chandi-Vidhan 25.00
• Shiv-Shakti-Visheshank 40.00
• Shodash Lakshami Shri Lalita Puja 25.00
• Shri Chakra-Rahasya 20.00
• Shri Lalita-Trishti 35.00
• Shri Sukt-Vidhan evam Prayoga 25.00
• Shri Tripura Mahopanishad 6.00
• Shri Vidya-Saparya-Vasana 100.00
• Shri Vidya-Stotra-Panchkam 35.00
• Shri Yantra-Sadhana 10.00
• Swara-Vigyan 45.00
• Tantra Kalpataru 100.00
• Tantrokt Shabd-Brahma-Sadhana 40.00
• Tara-Kalpataru 35.00
• Tara-Stava-Manjari 20.00
• Tatva Vivechan 3.00
• Vaidik Devi-Puja Padhiti 5.00
• Vaidyanath-Dham-Mahatamaya 35.00
• Vigyan-Yoga 5.00

29 दिसंबर 2015

गुरु की प्राप्ति

साधनाओं का मार्ग गुरु गम्य मार्ग है । यदि आप गुरु की तलाश मे हैं और गुरु की प्राप्ति नही हो पा रही है तो निम्नलिखित गुरु मन्त्र का सवा लाख मन्त्र जाप अगली गुरु पूर्निमा तक करें । आपको मार्गदर्शन की प्राप्ति होगी ।


॥ ऊं परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः

गुरु गायत्री मंत्रम

गुरुवार से प्रारम्भ करें ।

प्रातःकाल [हो सके तो ब्रह्म मुहुर्त ४.०० -६.००] जाप करें । 

लाभ - गुरुकृपा ।

॥ ऊं गुरुदेवाय विद्महे परब्रह्माय धीमहि तन्नो गुरु प्रचोदयात ॥

निखिल पंचकं

शक्ति स्वरूपं भवदेव रूपं, चिन्त्यम विचिन्त्यम शम्भु स्वरूपम ।

विष्णोर्थवां ब्रह्म तथैव रुपं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥

नारायणोत्वम निखिलेश्वरो त्वम, पूर्णेश्वरो त्वम ज्ञानेश्वरो त्वम ।

ब्रह्मान्ड रूपं मपरं त्वमेवं, गुरुत्वं शरण्यं गुरुत्वं शरण्यं।

मातृ स्वरूपं ,पितृ स्वरूपं, ज्ञान स्वरुपं, चैतन्य रुपं ॥ 

भवतां भवेवं अमृतो sपतुल्यं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥  

देवाधिदेवं भवतां  श्रियन्तुं ,शिष्यत्व रक्षा परिपूर्ण देयं । 

अमृतं भवां पूर्ण मदैव कुम्भं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥ 

कम्पय स्वरूपं गदगद गदेवं, भवतां वदेवं सवितां च सुर्यं । 

सर्वोपमां पूर्ण पूर्णत्व रुपं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥

28 दिसंबर 2015

रुद्राय नमः



|| ओम  रुद्राय नमः ||

  1. रूद्र  शिव  का  मंत्र है.
  2. ११ माला ११ दिन तक करे.
  3. अत्यंत विवशता के समय में मार्ग प्रदान करेगा.

27 दिसंबर 2015

निखिल पंचकं

 

 

शक्ति स्वरूपं भवदेव रूपं, चिन्त्यम विचिन्त्यम शम्भु स्वरूपम ।

विष्णोर्थवां ब्रह्म तथैव रुपं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥

नारायणोत्वम निखिलेश्वरो त्वम, पूर्णेश्वरो त्वम ज्ञानेश्वरो त्वम ।

ब्रह्मान्ड रूपं मपरं त्वमेवं, गुरुत्वं शरण्यं गुरुत्वं शरण्यं।

मातृ स्वरूपं ,पितृ स्वरूपं, ज्ञान स्वरुपं, चैतन्य रुपं ॥ 

भवतां भवेवं अमृतो sपतुल्यं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥  

देवाधिदेवं भवतां  श्रियन्तुं ,शिष्यत्व रक्षा परिपूर्ण देयं । 

अमृतं भवां पूर्ण मदैव कुम्भं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥ 

कम्पय स्वरूपं गदगद गदेवं, भवतां वदेवं सवितां च सुर्यं । 

सर्वोपमां पूर्ण पूर्णत्व रुपं, गुरुत्वं शरण्यं , गुरुत्वं शरण्यं॥

26 दिसंबर 2015

निखिलधाम






परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी [ डा नारायण दत्त श्रीमाली जी ] का यह दिव्य मंदिर है.

इसका निर्माण परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी [Dr. Narayan dutta Shrimali Ji ] के प्रिय शिष्य स्वामी सुदर्शननाथ जी तथा डा साधना सिंह जी ने करवाया है.



यह [ Nikhildham ] भोपाल [ मध्यप्रदेश ] से लगभग २५ किलोमीटर की दूरी पर भोजपुर के पास लगभग ५ एकड के क्षेत्र में बना हुआ है.

यहां पर  महाविद्याओं के अद्भुत तेजस्वितायुक्त विशिष्ठ मन्दिर बनाये गये हैं.













25 दिसंबर 2015

कालभैरव साधना


काल भैरव साधना निम्नलिखित परिस्थितियों में लाभकारी है :-
  • शत्रु बाधा.
  • तंत्र बाधा.
  • इतर योनी से कष्ट.
  • उग्र साधना में रक्षा हेतु.
  • प्रबल पौरुष प्राप्ति हेतु.
काल भैरव मंत्र :-

|| ॐ भ्रं काल भैरवाय फट ||

विधि :-
  1. रात्रि कालीन साधना है.अमावस्या, नवरात्रि,कालभैरवाष्टमी, जन्माष्टमी या किसी भी अष्टमी से प्रारंभ करें.
  2. रात्रि 9 से 4 के बीच करें.
  3. काला आसन और वस्त्र रहेगा.
  4. रुद्राक्ष या काली हकिक माला से जाप करें.
  5. १०००,५०००,११०००,२१००० जितना आप कर सकते हैं उतना जाप करें.
  6. जाप के बाद १० वा हिस्सा यानि ११००० जाप करेंगे तो ११०० बार मंत्र में स्वाहा लगाकर हवन  कर लें.

  7. हवन सामान्य हवन सामग्री से भी कर सकते हैं.
  8. काली  मिर्च या  तिल का प्रयोग भी कर सकते हैं.
  9. अंत में एक कुत्ते को भरपेट भोजन करा दें. काला कुत्ता हो तो बेहतर.
  10. एक नारियल [पानीवाला] आखिरी दिन अपने सर से तीन बार घुमा लें, अपनी इच्छा उसके सामने बोल दें. 
  11. किसी सुनसान जगह पर बने शिव या काली मंदिर में छोड़कर बिना पीछे मुड़े वापस आ जाएँ. 
  12. घर में आकर स्नान कर लें. 
  13. दो अगरबत्ती जलाकर शिव और शक्ति से कृपा की प्रार्थना करें. 
  14. किसी भी प्रकार की गलती हो गयी हो तो उसके लिए क्षमा मांगे.
  15. दोनों अगरबत्ती घर के द्वार पर लगा दें.

अर्ध नारीश्वर मंत्रम


भगवान सदाशिव तथा जगदम्बा की क्रिपा प्राप्ति के लिये मन्त्र :-  
॥ ओम साम्ब सदाशिवाय नम: ॥ 

  1. सवा लाख मन्त्र का एक पुरस्चरण होगा.
  2. शिवलिंग सामने रखकर साधना करें.
  3. समस्त प्रकार की मनोकामना पूर्ती के लिए प्रयोग किया जा सकता है.
  4. किसी अनुचित अनैतिक इच्छा से न करें गंभीर  नुक्सान हो सकता है. 
  5.  

वाग्वादिनी साधना



॥ ऊं नमः पद्मासने शब्द रूपे ऎं ह्रीं क्लीं वद वद वाग्वादिनि स्वाहा ॥


  1. प्रतिदिन 1008 बार जाप.
  2. पूर्णिमा से प्रारंभ कर अगली पूर्णिमा तक करें.
  3. सफ़ेद वस्त्र तथा आसन .
  4. पूर्व दिशा की ओर देखते हुए जाप करें.

लाभ - विद्या तथा एकाग्रता

24 दिसंबर 2015

तंत्रोक्त गुरु पूजन

तांत्रोक्त गुरु पूजन संपन्न करें आपको गुरु कृपा का प्रत्यक्ष अनुभव होगा.














दीक्षा और गुरु की आवश्यकता


किसी भी साधना को करने से पहले दीक्षा ले लेना चाहिए ऐसा क्यों कहा जाता है ? यह एक सामान्य प्रश्न है जो हर किसी के दिल में उठता है .गुरुदेव डॉ नारायण दत्ता श्रीमाली जी के सानिध्य में मिले अपने अल्प ज्ञान के द्वारा थोडा सा प्रकाश डालने का प्रयास कर रहा हूँ :-

  • साधना से शरीर में उर्जा [एनर्जी फील्ड ] उठती है इसको नियंत्रित रखना जरुरी होता है.
  • जब साधनात्मक उर्जा अनियंत्रित होती है तो वह अनियंत्रित उर्जा दो तरह से बह सकती है प्रथम तो वासना के रूप में दूसरी क्रोध के रूप में, ये दोनों ही प्रवाह साधक को दुष्कर्म के लिए प्रेरित करते हैं.इसे नियंत्रित करने का काम गुरु करता है.
  • गुरु दीक्षा के द्वारा गुरु अपने शिष्य के साथ एक लिंक जोड़ देता है . जब भी साधनात्मक उर्जा बढ़ कर साधक के लिए परेशानी का कारन बन्ने की संभावना होती है तब गुरु उस उर्जा को नियंत्रित करने का काम करता है और शिष्य सुरक्षित रहता है.
  • हर मंत्र अपने आप में एक विशेष प्रकार का एनर्जी फील्ड पैदा करता है. यह फील्ड साधक के शरीर के इर्दगिर्द घूमता है.
  • हर मंत्र हर साधक के लिए अनुकूल नहीं होता , यदि वह अनुकूल मंत्र का जाप करता है तो उसे लाभ मिलता है अन्यथा हानि भी हो सकती है.
  • गुरु एक ऐसा व्यक्ति होता है जो विभिन्न साधनों में सिद्धहस्त होता है, उसे यह पता होता है की किस साधना का एनर्जी फील्ड किस साधक के अनुकूल होगा . इस बात को ध्यान में रखकर गुरु, उसके अनुकूल  मंत्र अपने शिष्य को प्रदान करता है.
वर्त्तमान में डॉ नारायण दत्त श्रीमाली जी के शिष्य गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी तथा गुरुमाता डॉ. साधना सिंह जी विभिन्न साधनाओं से सम्बंधित दीक्षाएं नी:शुल्क प्रदान कर साधकों का साधनात्मक मार्ग दर्शन कर रहे हैं.

यदि आप भी किसी प्रकार की साधना के बारे में मार्गदर्शन या दीक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो संपर्क करें:-

समय = सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक [ रविवार अवकाश ]



गुरुदेव स्वामी सुदर्शन नाथ जी तथा गुरुमाता डॉ. साधना सिंह
साधना सिद्धि विज्ञान
जैस्मिन - 429
न्यू मिनाल रेजीडेंसी
जे.के.रोड
भोपाल [म.प्र.] 462011
phone -[0755]-4283681, [0755]-4269368,[0755]-4221116

गुरुदेव : स्वामी सुदर्शन नाथ जी




  • गुरु अपने आप में महामाया की सर्वश्रेष्ठ कृति है.
  • गुरुत्व साधनाओं से, पराविद्याओं की कृपा और सानिध्य से आता है.
  • वह एक विशेष उद्देश्य के साथ धरा पर आता है और अपना कार्य करके वापस महामाया के पास लौट जाता है.
  • बिना योग्यता के शिष्य को कभी गुरु बनने की कोशिश नही करनी चाहिये.
  • गुरु का अनुकरण यानी गुरु के पहनावे की नकल करने से या उनके अंदाज से बात कर लेने से कोई गुरु के समान नही बन सकता.
  • गुरु का अनुसरण करना चाहिये उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिये, इसीसे साधनाओं में सफ़लता मिलती है.
  • शिष्य बने रहने में लाभ ही लाभ हैं जबकि गुरु के मार्ग में परेशानियां ही परेशानियां हैं, जिन्हे संभालने के लिये प्रचंड साधक होना जरूरी होता है, अखंड गुरु कृपा होनी जरूरी होती है.
  • बेवजह गुरु बनने का ढोंग करने से साधक साधनात्मक रूप से नीचे गिरता जाता है और एक दिन अभिशप्त जीवन जीने को विवश हो जाता है .
  • गुरु भी सदैव अपने गुरु के प्रति नतमस्तक ही रहता है इसलिए साधकों को अपने गुरुत्व के प्रदर्शन में अपने गुरु के सम्मान को ध्यान रखना चाहिए .

गुरु के अभाव में : साधना

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी कारण वश गुरु बना नही पाते या गुरु प्राप्त नही हो पाते । कई बार हम गुरुघंटालों से भरे इस युग मे वास्तविक गुरु को पहचानने मे असमर्थ हो जाते हैं ।
ऐसे मे हमें क्या करना चाहिये ? 
बिना गुरु के तो साधनायें नही करनी चाहिये ? 
ऐसे हज़ारों प्रश्न हमारे सामने नाचने लगते हैं........ 

इसके लिये एक सहज उपाय है कि :-

आप अपने जिस देवि या देवता को इष्ट मानते हैं उसे ही गुरु मानकर उसका मन्त्र जाप प्रारंभ कर दें । उदाहरण के लिये यदि गणपति आपके ईष्ट हैं तो आप उन्हे गुरु मानकर " ऊं गं गणपतये नमः " मन्त्र का जाप करना प्रारम्भ कर लें ।

लेकिन निम्नलिखित साधनायें अपवाद हैं जिनको साक्षात गुरु की अनुमति तथा निर्देशानुसार ही करना चाहिये:-
  1. छिन्नमस्ता साधना ।
  2. शरभेश्वर साधना ।
  3. अघोर साधनाएं ।
  4. श्मशान साधना ।
  5. वाममार्गी साधनाएँ.
  6. भूत/प्रेत/वेताल/जिन्न/अप्सरा/यक्षिणी/पिशाचिनी साधनाएँ.
  ये साधनायें उग्र होती हैं और साधक को कई बार परेशानियों का सामना करना पड्ता है ।  इन साधनाओं को किया हुआ गुरु इन परिस्थितियों में उस शक्ति को संतुलित कर लेता है अन्यथा कई बार साधक को पागलपन या मानसिक विचलन हो जाता है. और इस प्रकार का विचलन ठीक नहीं हो पाता. इसलिए बिना गुरु के ये साधनाएँ नहीं की जातीं . 

इसी प्रकार मानसिक रूप से कमजोर पुरुषों /स्त्रियों/बच्चों को भी उग्र साधनाएँ गुरु के पास रहकर ही करनी चाहिए.

23 दिसंबर 2015

चंद्रशेखराष्टकम











उच्छिष्ट गणपति

उच्छिष्ट गणपति मन्त्रम : अद्भुत फ़लदायक तथा गोपनीय मन्त्र

॥ हस्तिपिशाचिलिखे स्वाहा ॥
 
सामान्य निर्देश :-
  • साधनाएँ इष्ट तथा गुरु की कृपा से प्राप्त और सिद्ध होती हैं |
  • इसके लिए कई वर्षों तक एक ही साधना को करते रहना होता है |
  • साधना की सफलता साधक की एकाग्रता और उसके श्रद्धा और विश्वास पर निर्भर करता है |
-------------------------------------
विधि :-

  1. जाप ..माला से किया जाये तो श्रेष्ट है ना हो तो रुद्राक्ष की माला सभी कार्यों के लिए स्वीकार्य  है |
  2. जाप के पहले दिन हाथ में पानी लेकर संकल्प करें " मै (अपना नाम बोले), आज अपनी (मनोकामना बोले) की पूर्ती के लिए यह मन्त्र जाप कर रहा/ रही हूँ | मेरी त्रुटियों को क्षमा करके मेरी मनोकामना पूर्ण करें " | इतना बोलकर पानी जमीन पर छोड़ दें |
  3. पान का बीड़ा चबाएं फिर मंत्र जाप करें |
  4. गुरु से अनुमति ले लें|
  5. दिशा दक्षिण की और देखते हुए बैठें |
  6. आसन लाल/पीले रंग का रखें|
  7. जाप रात्रि 9 से सुबह 4 के बीच करें|
  8. यदि अर्धरात्रि जाप करते हुए निकले तो श्रेष्ट है |
  9. जाप के दौरान किसी को गाली गलौच / गुस्सा/ अपमानित ना करें|
  10. किसी महिला ( चाहे वह नौकरानी ही क्यों न हो ) का अपमान ना करें |
  11. सात्विक आहार/ आचार/ विचार रखें |
  12. ब्रह्मचर्य का पालन करें |

22 दिसंबर 2015

त्रिपुर भैरवी : तंत्र बाधा निवारण



॥ हसै हसकरी हसै ॥


लाभ - शत्रुबाधा, तन्त्रबाधा निवारण.


विधि ---


  • दिये हुए चित्र को फ़्रम करवा लें.
  • यन्त्र के बीच में देखते हुए जाप करें.
  • रात्रि काल में जाप होगा.
  • रत्रि ९ बजे से सुबह ४ बजे के बीच का समय रात्रि काल है.
  • काला रंग का आसन तथा वस्त्र होगा.
  • दिशा दक्षिण की तरफ़ मुंह करके बैठना है.
  • हो सके तो साधना स्थल पर ही रात को सोयें.
  • किसी स्त्री का अपमान न करें.
  • किसी पर साधना काल में क्रोध न करें.
  • किसी को ना तो कोसें और ना ही व्यर्थ का प्रलाप करें.
  • यथा संभव मौन रखें.
  • उपवास न कर सकें तो साधना में बैठने से पहले हल्का भोजन करें.


21 दिसंबर 2015

तुम्ही मेरी मंजिल : तुम्ही मेरी पूजा : तुम्ही देवता हो.....


वेद रुद्राक्ष माला उपहार




३०० रुपये मनीआर्डर द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजें.

पत्रिका कार्यालय का पता:-
साधना सिद्धि विग्यान
शोप न५ प्लाट न२१०
एम.पी.नगर

भोपाल [.प्र.] ४६२०११
फोन - ०७५५ - ४२८३६८१,४२६९३६८,४२२१११६.

आपको पत्रिका के 
साधनात्मक जानकारियों से भरपूर
 शुद्द पूजन तथा प्रयोगों से संगुफ़ित 
१५ अंकों का सेट 
उपहार के साथ भेज दिया जायेगा





शिशुओं के लिए : नजर रक्षा प्रयोग


नन्हे शिशुओं को कई बार नजर लग जाती है 





इससे रक्षा क लिए मेरे गुरूदेव  स्वामी सुदर्शन नाथ जी ने एक अचूक और सरल उपाय बताया था , यह उपाय जब भी मैंने आजमाया है यह १०० प्रतिशत सफल रहा है.






माता शिशु की सबसे बड़ी हितचिन्तक और रक्षक होती है. 






यदि माँ अपने सर के १-३ बाल को अपने शिशु की बांई कलाई पर बाँध दे तो उसपर किसी प्रकार की नजर नहीं लगती.

यह उपाय बहुत आसान है सरल है निशुल्क है और सौ प्रतिशत प्रभावी है . अजमा कर देखें .....


लक्ष्मी प्राप्ति के लिये : कनकधारा स्तोत्रम