DISCLAIMER : सूचना


  • ब्लॉग पर दिखाये गए विज्ञापन गूगल तथा थर्ड पार्टी द्वारा दिखाये जाते हैं । उनकी प्रमाणकिता, प्रासंगिकता तथा उपयोगिता पर स्वविवेक से निर्णय लें ।
  • यह ब्लॉग मेरा व्यक्तिगत ब्लॉग है.इसमें व्यक्त विचार मेरे व्यक्तिगत विचार हैं. ब्लाग में उल्लेखित गुरुओं, साधकों, प्रकाशनों का बतौर संदर्भ उल्लेख किया गया है, उनका इससे सहमत होना आवश्यक नहीं है.

  • इस ब्लाग का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत मंत्र, तंत्र, यंत्र, साधनाओं को लोगों के करीब लाना है. 

  • जो पाठक तर्कवादी तथा नास्तिक हैं वे इस पूरे ब्लाग को काल्पनिक तथा गल्प समझने के लिये स्वतंत्र हैं.

  • साधना सिद्धि विज्ञान मासिक पत्रिका मेरे गुरु स्वामी सुदर्शननाथजी की पत्रिका है.उसका संपूर्ण स्वामित्व तथा सर्वाधिकार गुरुजी का है. उनकी तथा पत्रिका की आधिकारिक वेबसाइट का पता है  http://www.namobaglamaa.org

  • ब्लॉग लेखक केवल विधियों का प्रस्तुत कर्ता है. उसकी भूमिका केवल जानकारी प्रदान करने तक सीमित है. सिद्धि इष्ट तथा गुरु की कृपा और साधक के पुरुषार्थ पर निर्भर है.

  • इस ब्लॉग में दी गयी साधनायें प्रामाणिक ग्रंथों से तथा साधकों, गुरुओं से प्राप्त है.

  • ब्लॉग में प्रयुक्त चित्र वेब से लिये गये हैं उनका स्वामित्व चित्रों के स्वामियों का है.

  • साधना में सफ़लता गुरुकृपा तथा साधक की साधनात्मक ऊर्जा और समर्पण पर आधारित होती है.

  • दैवीय मार्ग होने के कारण सफ़लता दैवीय कृपा पर निर्भर है. निरंतर साधना करते रहने से सफ़लता की संभावनायें बढ जाती हैं.

  • साधक और पाठक स्वविवेक से साधनायें करें. 

  • विशेष रूप से उग्र साधनायें बच्चों तथा कमजोर दिल वाले पुरुषों तथा महिलाओं को नही करनी चाहिये. ये साधनायें गुरु की अनुमति तथा दीक्षा लेने के बाद ही करें

  • किसी साधना का प्रयोग गैरकानूनी कार्यों के लिये ना करें.

  • किसी साधना का लाभ केवल जानकारी के लिये बताया गया है. उसका प्राप्त होना साधक की साधना तथा आचार विचार पर निर्भर है.
  • पेज में दिखाए विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाए जाते हैं उनके सम्बन्ध में किसी प्रकार की जिम्मेदारी ब्लॉग लेखक की नहीं है |


************************
** डॉ. एस. अनिल शेखर**
MCA, MD[AM], MA, LLB.
************************