19 जुलाई 2014

देवाधिदेव महादेव - 7 : दक्षिणामूर्ति शिव साधना


दक्षिणामूर्ति शिव भगवान शिव का सबसे तेजस्वी स्वरूप है । यह उनका आदि गुरु स्वरूप है । इस रूप की साधना सात्विक भाव वाले सात्विक मनोकामना वाले तथा ज्ञानाकांक्षी साधकों को करनी चाहिये ।







॥ऊं ह्रीं दक्षिणामूर्तये नमः ॥


  • ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  • ब्रह्ममुहूर्त यानि सुबह ४ से ६ के बीच जाप करें.
  • सफेद वस्त्र , आसन , होगा.
  • दिशा इशान( उत्तर और पूर्व के बीच ) की तरफ देखकर करें.
  • भस्म से त्रिपुंड लगाए . 
  • रुद्राक्ष की माला पहने .
  • रुद्राक्ष की माला से जाप करें.

18 जुलाई 2014

देवाधिदेव महादेव - 6 : रूद्र पशुपति साधना






||  ऊं रुद्राय पशुपतये साम्ब सदाशिवाय नमः ||





  • शिवलिन्ग के सामने १०८ बार बेल पत्र चढाते हुए यथाशक्ति जाप करें ।
  • अपने जीवन मे पशुवृत्तियों से उठ कर देवत्व प्राप्ति के लिये सहयोगी साधना ।

17 जुलाई 2014

देवाधिदेव महादेव - 5 : आनंद तांडव शिव साधना




॥ क्रीं आनंद ताण्डवाय नमः ॥

आनंद और उल्लास के साथ नृत्य के साथ इस मन्त्र का जाप करें.....

और फ़िर कहीं कुछ होगा, ऐसा जो अद्भुत होगा 
बाकी शिव इच्छा.......